वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर बाउरी ने गुरुवार को गम्हरिया के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ-सीओ को कार्यालय में नहीं पाया. इसे लेकर उन्होंने दोनों से स्पष्टीकरण मांगते हुए सात दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया है. परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री बाउरी ने कहा कि उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. बीडीओ-सीओ के नहीं रहने पर स्पष्टीकरण मांगते हुए सात दिनों के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. श्री बाउरी के अनुसार गम्हरिया अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान म्यूटेशन में गड़बड़ी मिली है. म्यूटेशन के निष्पादन में अनियमितता है. रजिस्टर नियमित रूप से संधारित नहीं पाया गया. म्यूटेशन के कुछ आवेदन तीन से सात-आठ माह पुराने पड़े हैं.उन्होंने पूर्व में ही पूरे राज्य के पदाधिकारियों को निर्देश दिया था कि इस तरह की स्थिति बरदाश्त नहीं की जायेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर रांची में तीन पदाधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है. इसके बाद भी जो पदाधिकारी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाते हैं, तो उनपर कार्रवाई होगी.
Advertisement
गम्हरिया के बीडीओ-सीओ से मंत्री ने मांगा स्पष्टीकरण
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री अमर बाउरी ने गुरुवार को गम्हरिया के प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ-सीओ को कार्यालय में नहीं पाया. इसे लेकर उन्होंने दोनों से स्पष्टीकरण मांगते हुए सात दिनों में जवाब देने का निर्देश दिया है. परिसदन में पत्रकारों से बात करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement