-स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पीटा, तनाववरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह मेडिकल बस्ती में बुधवार की रात सड़क के किनारे बैठी महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. उसके बाद बाइक पोल से जा टकरायी. दुर्घटना के बाद बस्ती के लोगों ने बाइक सवार मो तौसीफ की पिटाई कर दी. दुर्घटना में अनीता देवी और शांति देवी घायल हो गयी. सूचना पाकर बिष्टुपुर, साकची, कदमा की पुलिस पहुंची. घायल दोनों महिला और बाइक सवार को टीएमएच भेजवाया. घटना के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गयी. सुरक्षा की दृष्टि से सीसीआर डीएसपी जसिंता केरकेट्टा ने वज्रवाहन बुला लिया था. सामाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में फोर्स तैनात थी.——–क्या है मामलाघायल अनिता देवी ने बताया कि देर रात वह सड़क के किनारे कुर्सी पर बैठी थी और शांति देवी खटिया पर सोयी हुई थी. तभी बाइक सवार तेजी से गाड़ी चलाते आये आया और उसकी कुर्सी को धक्का मारते हुए खटिया पर सोयी शांति देवी (65) को टक्कर मार दी. भागने के क्रम में बाइक पोल से जा टकरायी. महिला ने बताया कि धक्का मारने से पहले युवक उस रास्ते से दो बार गुजर चुका था. तीसरी बार उसने टक्कर मार दी. वहीं मो तौसीफ के साथ टीएमएच में पहुंचे लोगों के मुताबिक बीच सड़क पर महिलाएं सोयी थी, जिसके कारण दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद मो तौसीफ को पीटा गया और उसकी बाइक तोड़ दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.——-कोटसड़क के किनारे सोयी महिला को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार युवक की पिटाई कर दी. घायल तीनों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. जसिंता केरकेट्टा, डीएसपी सीसीआर.
Advertisement
धातकीडीह : बाइक सवार ने दो महिलाओं को टक्कर मारी (उमा 10,11)
-स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को पीटा, तनाववरीय संवाददाता, जमशेदपुरधातकीडीह मेडिकल बस्ती में बुधवार की रात सड़क के किनारे बैठी महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. उसके बाद बाइक पोल से जा टकरायी. दुर्घटना के बाद बस्ती के लोगों ने बाइक सवार मो तौसीफ की पिटाई कर दी. दुर्घटना में अनीता देवी और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement