-जमशेदपुर के 78 व घाटशिला के 14 मामले निपटाये गये-एक लाख 97 हजार दो सौ रुपये की हुई राजस्व प्राप्तिसंवाददाता,जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 92 मामलों का निष्पादन किया गया. इनमें जमशेदपुर के 78 और घाटशिला कोर्ट के 14 मामले शामिल थे. इस दौरान एक लाख 97 हजार दो सौ रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई. लोक अदालत में कुल 13 बेंच लगाये गये हैं, जिसमें तीन स्पेशल बेंच बनाये गये हैं. डालसा सचिव राजेश कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय इस लोक अदालत में सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. 30 मई को यह समाप्त होगा. राज्य उपभोक्ता फोरम का नेशनल लोक अदालत 13 जून को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि राज्य उपभोक्ता फोरम का नेशनल लोक अदालत 13 जून को कज्यूमर कोर्ट में किया जायेगा. उक्त आदेश राज्य उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष आरके मरेठिया (पूर्व जज हाई कोर्ट)ने दिया है. इसमें केवल उपभोक्ता फोरम से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. साथ ही इसके लिए डालसा को उपभोक्ताओं के लंबित मामलों को नोटिस भेजने और नेशनल लोक अदालत के बारे में जानकारी देने का आदेश दिया गया है.
Advertisement
92 मामलों का हुआ निष्पादन
-जमशेदपुर के 78 व घाटशिला के 14 मामले निपटाये गये-एक लाख 97 हजार दो सौ रुपये की हुई राजस्व प्राप्तिसंवाददाता,जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मेगा लोक अदालत के दूसरे दिन 92 मामलों का निष्पादन किया गया. इनमें जमशेदपुर के 78 और घाटशिला कोर्ट के 14 मामले शामिल थे. इस दौरान एक लाख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement