इस क्रम में मंगलवार को प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी. जानकारी के अनुसार कदाचार करते पकड़े गये व निष्कासित चारों परीक्षार्थी बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी हैं. इस दिन निष्कासन को छोड़ परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
अब तक दर्जन भर से अधिक निष्कासित: इस केंद्र पर बी.टेक प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में अब तक दर्जन भर से अधिक परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े जाने के कारण निष्कासित किये गये हैं. पिछले सप्ताह दो अलग-अलग सेमेस्टर के छह परीक्षार्थी निष्कासित किये गये थे, जबकि इस सप्ताह में दो दिन के अंदर आठ परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं. इस केंद्र पर आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरीलैंड इंजीनियरिंग कॉलेज और बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के परीक्षार्थी (विद्यार्थी) परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.