जमशेदपुर. सीबीएसइ की ओर से 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. आज रिजल्ट जारी होगा. बोर्ड की आधिकारिक साइट पर रिजल्ट का प्रकाशन होगा. शहर के कुल 15 स्कूलों के करीब 2400 बच्चों का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसे लेकर बोर्ड के साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर से भी खास तैयारी की गयी है. गरमी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल में ऑफिस खुला रहेगा. स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही 12वीं के ऐसे बच्चे जिन्होंने परीक्षा दी है, इस तरह के बच्चों को भी स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल पहुंचने को कहा गया है. शहर के स्कूलों में मुख्य रूप से साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई होती है. हालांकि. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय में फाइनांस मार्केटिंग मैनेजमेंट की, जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में अलग से इको साइंस की पढ़ाई होती है. रिजल्ट को लेकर सीबीएसइ की स्थानीय को-ऑर्डिनेटर विपिन शर्मा ने कहा कि इस बार भी शहर के बच्चों से अच्छी उम्मीदें हैं. पिछले साल डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर के आकाश कुमार और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के शुभम राज सिंह को 95.4 फीसदी अंक हासिल हुए थे. दोनों प्योर साइंस में संयुक्त रूप से कोल्हान टॉपर घोषित किया गया था, जबकि बायो साइंस में डीएवी पब्लिक स्कूल की जसमीत ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर सिटी में सर्वाधिक अंक हासिल करने का गौरव प्राप्त किया था. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के आयुष ने 95.6 प्रतिश्त अंक हासिल कर कॉमर्स में सिटी टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था.
Advertisement
सीबीएसइ 12वीं : शहर के 2400 परीक्षार्थियों की मेहनत लायेगी रंग
जमशेदपुर. सीबीएसइ की ओर से 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. आज रिजल्ट जारी होगा. बोर्ड की आधिकारिक साइट पर रिजल्ट का प्रकाशन होगा. शहर के कुल 15 स्कूलों के करीब 2400 बच्चों का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसे लेकर बोर्ड के साथ ही स्कूल प्रबंधन की ओर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement