आदित्यपुर थानांतर्गत विद्युतनगर नयी बस्ती में सरस्वती गगरा अपनी झोपड़ी में खाना बना रही थी, तभी हाथ में लोहे की रड लेकर राजू गोडसेरा वहां पहुंचा और उसके सिर पर रड से वार कर दिया. सरस्वती वहीं गिर पड़ी. उसके परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल ले गये.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतका के पति नापो गागराई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राजू को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि सरस्वती चुड़ैल थी. उस पर वह जादू-टोना कर रही थी, जिससे वह तकलीफ में था.