उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर युवा जदयू ने रविवार को ‘युवा जगाओ, झारखंड बचाओ अभियान, की निर्मल महतो भवन से शुरुआत की. युवा जदयू के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गयी. डॉ पांडेय ने कहा कि राज्य के 24 जिलों में इसकी शुरुआत की गयी है. इसके जरिये युवाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जायेगा.भाजपा की नाकामियों को गिनायेंगे : डॉ पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार ने सौ दिनों में महंगाई कम करने, 30 दिनों में स्थानीयता नीति देने, 86 बस्तियों को मालिकाना हक देने का वायदा किया था, जो अब तक पूरे नहीं हुए. इन मुद्दों को लेकर जदयू जनता के बीच जायेगा और सरकार को घेरगा. कई जदयू में हुए शामिल : मौके पर संतोष कुमार मंडल, विकास गोप, अरविंद साह, रमेश मरांडी, राजेश टुडू, मंगल सिरेन, गणेश, पलटन मुर्मू, अनिल कुमार, मुन्ना सिंह, सुखदेव सिंह, रामू सिंह समेत कई ने जदयू की सदस्यता ली. उपस्थित थे : पप्पू पांडेय, श्याम बिहारी यादव, तरणदीप सिंह, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद खुर्शीद, घनश्याम कर्मकार, संतोष सामंत, अरुप घोष, राजीव ओझा, दिनेश गोराई, उत्तम दास, मोहम्मद मुश्ताक समेत अन्य.
Advertisement
महंगाई, मालिकाना, स्थानीयता नीति पर सरकार फेल : डॉ पांडेय (24 हैरी 1)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर युवा जदयू ने रविवार को ‘युवा जगाओ, झारखंड बचाओ अभियान, की निर्मल महतो भवन से शुरुआत की. युवा जदयू के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गयी. डॉ पांडेय ने कहा कि राज्य के 24 जिलों में इसकी शुरुआत की गयी है. इसके जरिये युवाओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement