Advertisement
बागबेड़ा जलापूर्ति समिति गठन का विरोध, हंगामा
जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की निगरानी कमेटी का गठन के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर ब्लॉक में बैठक की गयी. कमेटी में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोझ झा ने अपनी टीम को जगह देने की मांग पर जमकर हंगामा किया. उनके नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया. इस कारण कमेटी का गठन […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की निगरानी कमेटी का गठन के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर ब्लॉक में बैठक की गयी. कमेटी में बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोझ झा ने अपनी टीम को जगह देने की मांग पर जमकर हंगामा किया. उनके नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया.
इस कारण कमेटी का गठन नहीं हो सका. जबकि, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विश्व बैंक से समन्वय कर रही डीपीएमसी के शिवेंदू सिंधा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ (जेइ) उदय शर्मा, जमशेदपुर ब्लॉक की को-ऑडिनेटर सुमी ने बागबेड़ा जलापूर्ति से जुड़े 16 पंचायतों के मुखिया, जल शैया को लेकर निगरानी कमेटी का गठन कर रहे थे.
इसी दौरान बागबेड़ा महानगर विकास समिति के लोग पहुंचकर हंगामा करने लगे. डीपीएमसी की टीम ने नियम का हवाला देकर उनके टीम को कमेटी में शामिल करने से इनकार कर दिया. विरोध के बीचसुबोध ने अपनी मांगों को लेकर डीपीएमसी व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ को एक ज्ञापन सौंपा.
छोटागोविंदपुर जलापूर्ति के निगरानी कमेटी के गठन के लिए बैठक आज : जमशेदपुर ब्लॉक को-ऑडिनेटर सुमी के मुताबिक शनिवार सुबह ग्यारह बजे से जमशेदपुर ब्लॉक पंचायत मंडप भवन में छोटागोविंदपुर जलापूर्ति की निगरानी कमेटी का गठन के लिए बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement