28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी युवा मंच ने अनाथ बच्चों के बीच बांटी खुशियां (फोटो मारवाड़ी युवा मंच)

संवाददाता.जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा 19 से 24 मई तक शाखा का स्थापना दिवस समारोह के रूप में मना रहा है. इस क्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें गौ सेवा, अनाथ बच्चों के लिए कार्यक्रम, बुजुर्गों के लिए कार्यक्रम आदि शामिल हैं. 20 मई को मंच ने निर्मला शिशु […]

संवाददाता.जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा 19 से 24 मई तक शाखा का स्थापना दिवस समारोह के रूप में मना रहा है. इस क्रम में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें गौ सेवा, अनाथ बच्चों के लिए कार्यक्रम, बुजुर्गों के लिए कार्यक्रम आदि शामिल हैं. 20 मई को मंच ने निर्मला शिशु भवन बाराद्वारी में बच्चों के बीच बिस्कुट एवं अन्य खाद्य सामग्री बांटी. साथ ही स्टैंड फैन प्रदान किया. आश्रम के 25 छोटे-छोटे बच्चों के साथ मंच के सदस्यों ने कुछ पल बिताये. ज्ञात हो कि मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने अपनी स्थापना के प्रथम दशक 15 मई को पूरा किया है. शाखा अध्यक्ष बिमल रिंगासिया एवं युवा सदस्यों ने 15 मई 2005 को शाखा की शुरुआत की थी. विगत दस वर्षों में अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भारत अग्रवाल, विजय आनंद मूनका, अरुण गुप्ता, मनीष बंसल एवं वर्तमान में कृष्णा अग्रवाल के नेतृत्व में मंच की गतिविधियां आगे बढ़ रही हैं. समारोह में हर्ष अग्रवाल, लखन मूनका, मोहित अग्रवाल, आशीष रासुका, अमित हरलालका, तारा किशोर, अमित मोदी, मुकेश गुप्ता, विशाल अग्रवाल व अन्य योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें