21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र चालू होगा बहरागोड़ा का ट्रॉमा सेंटर

जमशेदपुर: बहरागोड़ा स्थित एनएच-33 पर बने ट्रॉमा सेंटर को जल्द चालू किया जायेगा. इसके लिए बुधवार को सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम कुमार झा ने ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. उनके साथ आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वरी प्रसाद भी थे. वहां की हालत देखने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को सेंटर के आसपास उग आयी झाड़ियों की सफाई […]

जमशेदपुर: बहरागोड़ा स्थित एनएच-33 पर बने ट्रॉमा सेंटर को जल्द चालू किया जायेगा. इसके लिए बुधवार को सिविल सर्जन डॉक्टर श्याम कुमार झा ने ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. उनके साथ आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वरी प्रसाद भी थे. वहां की हालत देखने के बाद उन्होंने कर्मचारियों को सेंटर के आसपास उग आयी झाड़ियों की सफाई करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने बताया कि स्टाफ की नियुक्ति होते ही इसको चालू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्टाफ व संसाधन की कमी की वजह से इसे चालू नहीं किया जा सका था.

सिविल सजर्न प्रसव केंद्र भी पहुंचे. नियमित तौर पर संस्थागत प्रसव की दर क्या है. माता को प्रसव के बाद कितने समय तक रखा जाता है. उन्हें क्या सुविधाएं दी जाती हैं. प्रसव के बाद बच्चों को टीका लगाया जाता है या नहीं आदि बातों की जानकारी सिविल सजर्न ने प्राप्त की. उन्होंने लैब, एक्सरे, शीत श्रृंखला भंडार आदि का निरीक्षण किया. उन्होंने नव निर्मित सीएचसी भवन का भी निरीक्षण किया.

डॉ झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए नेशनल हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कराया गया है. बरही से बहरागोड़ा के बीच कुल छह ट्रॉमा सेंटर बनाये गये. इसके साथ ही उन्होंने बहरागोड़ा में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक सप्ताह के अंदर काम खत्म करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें