जमशेदपुर: साकची बाराद्वारी स्थित एसबीआइ के एटीएम काउंटर में संजय कुमार अग्रवाल का कार्ड बदलकर एक व्यक्ति ने 70 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में साकची थाना में संजय कुमार ने लिखित शिकायत की है. पैसे निकालनेवाले व्यक्ति ने श्री कुमार को जो कार्ड दिया, उस पर बिपासा साहा दास का नाम लिखा है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. काशीडीह निवासी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह 11.40 बजे वह बाराद्वारी एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे थे.
उन्होंने दो- तीन बार कार्ड एटीएम में डालकर रुपये निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकले. तभी पीछे से एक युवक घुसा. वह जल्द रुपये निकालने की बात कह रहा था. उन्होंने युवक को दो बार बाहर निकाला. इसी क्रम में युवक ने उनका एटीएम कार्ड बदल लिया. उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. वह एसबीआइ बैंक पहुंचे. इस बीच उनके मोबाइल पर मैसेज आने लगा. उन्हें पता चला कि दो बार में 20-20 हजार रुपये की निकासी की गयी है और 15-15 हजार रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया, तो उसे बदला हुआ पाया. उन्होंने बैंक मैनेजर को इसकी जानकारी दी. बैंक मैनेजर ने एटीएम काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपने स्तर से छानबीन करने की बात कही.