झारखंड छात्र मोरचा ने की इंटरमीडिएट एडमिशन शुरू करने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर का एडमिशन जल्द आरंभ करने की मांग पर झारखंड छात्र मोरचा ने प्राचार्या कक्ष के सामने हंगामा मचाया. मोरचा के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्राचार्या कक्ष व कार्यालय तालाबंदी कर दी और वहां करीब चार घंटे धरना पर बैठ रहे. धरना के दौरान उन्होंने प्रभारी प्राचार्या के खिलाफ सुजाता सिन्हा गो बैक, कुलपति हाय-हाय व कॉलेज में स्थायी प्रिंसिपल जल्द बहाल हो आदि नारे लगाये. प्रभारी प्राचार्या एडमिशन के मसले पर ही मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय गयी थीं. इससे लेकर आंदोलनकारी असंतुष्ट थे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में ही तालाबंदी की घोषणा की गयी थी, बावजूद प्रभारी प्राचार्या विश्वविद्यालय क्यों चली गयीं.25 से एडमिशन शुरू करने का आश्वासनतालाबंदी व धरना के दौरान प्रभारी डॉ काकुली बोसाक ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि प्रोस्पेक्टस प्रिंट कराया जाना है. उसके बाद प्रोस्पेक्टस की बिक्री आरंभ होगी. लेकिन आंदोलनकारी छात्र एडमिशन प्रक्रिया व प्रोस्पेक्टस बिक्री की तिथि घोषित करने पर अड़े रहे. अंतत: डॉ बोसाक ने दूरभाष पर प्रभारी प्राचार्या से बात की. इसके बाद 25 मई से प्रोस्पेक्टस की बिक्री आरंभ करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्राचार्य कक्ष व कार्यालय का ताला खुला. इस कार्यक्रम का नेतृत्व झारखंड छात्र मोरचा के मो सरफराज, हेमंत पाठक ने किया. इसमें गोपाल महतो, अशोक, ओम कुमार, अजीत मुखी, संजय कुमार, संदीप सिंह, राकेश सिंह, राजन, पिंटू कुमार, तरुण महतो, प्रदीप महतो, राजेश सिंह, रवि शेखर, महेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
वीमेंस कॉलेज में हंगामा व तालाबंदी (फोटो : ऋषि.)
झारखंड छात्र मोरचा ने की इंटरमीडिएट एडमिशन शुरू करने की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट इयर का एडमिशन जल्द आरंभ करने की मांग पर झारखंड छात्र मोरचा ने प्राचार्या कक्ष के सामने हंगामा मचाया. मोरचा के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्राचार्या कक्ष व कार्यालय तालाबंदी कर दी और वहां करीब चार घंटे धरना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement