वही एलएफएस टेल्को की दीपाली गर्ग 98.5} अंक के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर रही है. इसके अलावा 12वीं कॉमर्स में हिलटॉप स्कूल के शायन चटर्जी राज्य में दूसरे स्थान पर रहे. शायन को 98.5%अंक मिले हैं. 12 वीं आर्ट्स में लोयोला स्कूल के सामर्थ विशाल ने 98.5 प्रतिशत अंक लाकर राज्य टॉपर बनने का गौरव हासिल किया.
Advertisement
सिटी के बच्चे साइंस आर्ट्स में स्टेट टॉपर
रांची/ जमशेदपुर: आइसीएसइ बोर्ड की कक्षा 10 (आइसीएसइ) और कक्षा 12 (आइएससी) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. राज्य के विभिन्न स्कूलों की ओर से उपलब्ध कराये गये रिजल्ट के अनुसार, 10 वीं में 41 विद्यार्थियों ने स्टेट टॉप टेन की सूची में जगह बनायी है. वहीं 12 वीं साइंस में टॉप तीन […]
रांची/ जमशेदपुर: आइसीएसइ बोर्ड की कक्षा 10 (आइसीएसइ) और कक्षा 12 (आइएससी) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. राज्य के विभिन्न स्कूलों की ओर से उपलब्ध कराये गये रिजल्ट के अनुसार, 10 वीं में 41 विद्यार्थियों ने स्टेट टॉप टेन की सूची में जगह बनायी है. वहीं 12 वीं साइंस में टॉप तीन स्थानों पर जमशेदपुर के ही विद्यार्थी रहे. डीबीएमएस की सुरभि सिंह व हिलटॉप के उत्कर्ष त्यागी ने 98.75 } अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है.
10वीं में रांची के सेक्रेड हर्ट स्कूल की श्रुति कुमारी ने 98.8 फीसदी अंक लाकर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है. वहीं जमशेदपुर की श्रेया पालित को 98.4 फीसदी अंक मिले हैं. श्रेया राज्य में दूसरे स्थान पर रही. स्टेट टॉप टेन की सूची में लड़कियों का दबदबा रहा. टॉप फाइव में 18 छात्रों को जगह मिली. इनमें 12 लड़कियां हैं. विभिन्न स्कूलों से मिले रिजल्ट के अनुसार, साइंस में स्टेट टॉप टेन की सूची में 18 विद्यार्थियों ने जगह बनायी. इनमें आठ लड़कियां हैं. अब तक मिले रिजल्ट के अनुसार, साइंस में स्टेट टॉप टेन की सूची में रांची का कोई विद्यार्थी जगह नहीं बना पाया.
12 वीं कॉमर्स में लड़कियों का दबदबा : 12 वीं कॉमर्स में धनबाद के कारमेल स्कूल की छात्र सिमरन केजरीवाल ने 99.25} अंक लाया है. सिमरन कॉमर्स में राज्य में पहले स्थान पर रही. सिमरन को देश भर में तीसरा स्थान मिला है. जमशेदपुर के हिलटॉप स्कूल की शायन चटर्जी राज्य में दूसरे स्थान पर रहे. शायन को 98.5} अंक मिले हैं. वहीं, रांची के संत जेवियर स्कूल की ऐश्वर्या ठाकुर ने 98.25} अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है. ऐश्वर्या रांची की टॉपर रही है. 12 वीं आर्ट्स में धनबाद की छात्र अव्वल : 12 वीं आर्ट्स में धनबाद की शायनतनी मुश्तकी को 97.25% अंक मिला है. उसने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. रांची की तनु झा को 94.5} अंक मिला है. तनु दूसरे स्थान पर रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement