जमशेदपुर: सिदगोड़ा के बारीडीह बाजार कम्युनिटी सेंटर के समीप पाल टेंट हाउस में सोमवार को रमणी गोप पर बम-पिस्तौल से हमला किया गया. गोली टेंट हाउस की कांच को छेदती हुई पार हो गयी. वहीं बोतल बम रमणी की छाती में लगने के बाद जमीन पर गिरा, लेकिन फटा नहीं. इस घटना में रमणी बाल-बाल […]
जमशेदपुर: सिदगोड़ा के बारीडीह बाजार कम्युनिटी सेंटर के समीप पाल टेंट हाउस में सोमवार को रमणी गोप पर बम-पिस्तौल से हमला किया गया. गोली टेंट हाउस की कांच को छेदती हुई पार हो गयी. वहीं बोतल बम रमणी की छाती में लगने के बाद जमीन पर गिरा, लेकिन फटा नहीं. इस घटना में रमणी बाल-बाल बच गये.
रमणी ने लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर युवकों का पीछा किया, लेकिन छोटी गली होने का फायदा उठाते हुए सभी गणोश पूजा मैदान वाले रास्ते से फरार हो गये. पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि भागने के क्रम में अपराधी बाइक छोड़कर चले गये. वहीं दूसरी तरफ, बोतल बम टेंट हाउस में पड़े रहने पर दुकान का शटर पुलिस ने बंद करा दिया है.
पुलिस रांची से टीम बुलाकर बोतल बम को जब्त कर टेंट हाउस में पिलेट की तलाश करेगी. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जुट गये. आसपास की दुकाने बंद हो गयी थीं. सिदगोड़ा थाना में बिरसानगर रमणीनगर में रहने वाले रमणी गोप ने चचेरे भाई कुंवर गोप, भतीजा सुरेश गोप और उसके भाई नरेश गोप समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से सभी फरार हैं. बताया जाता है कि पूर्व से चले आ रहे पारिवारिक जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद बिरसानगर के रमणी नगर में भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जाता है कि हमलावर भी रमणी गोप के घर से कुछ दूरी पर रहते हैं.
सुबह साढ़े दस बजे घर से टेंट दुकान में आये थे
सिदगोड़ा थाना में रमणी गोप ने पत्रकारों को बताया कि वह रोजाना घर से बारीडीह बाजार स्थित पाल टेंट हाउस में बैठते हैं. सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे वह टेंट हाउस पहुंचे. चाय का ऑर्डर दिया. 10 मिनट बाद चाय आ गयी. वह चाय पी रहे थे. तभी बाइक से दो युवक आये. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था. पीछे बैठे युवक ने उन (रमणी) पर निशाना साधते हुए बोतल बम से हमला किया. लेकिन वह फटा नहीं, इसके बाद गोली चलाकर भागने लगे. भीड़ होने की वजह से रमणी गोप ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली नहीं चलायी, लेकिन उनका पीछा किया था.