जमशेदपुरः रेड क्रास भवन में रेड क्रास दिवस पर रक्तदान महायज्ञ आयोजित किया गया. शिविर में ऐतिहासिक 937 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. रेड क्रास सोसाइटी के संस्थापक जीन हेनरी डयूनेंट को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
रेड क्रास के मानवतावादी गतिविधियों के 150 वर्ष पूरे होने पर रेड क्रास दिवस का आयोजन किया गया था. कोल्हान आयुक्त राकेश कुमार, उपायुक्त हिमानी पांडेय समेत अन्य अतिथियों ने ध्वज फहरा कर तथा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. रक्तदान के लिए रक्तदाताओं की भीड़ तथा सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उपस्थित अतिथियों ने पूरी रेड क्रास की टीम की सराहना की.
उपस्थित थेत्रकोल्हान आयुक्त राकेश कुमार, उपायुक्त हिमानी पांडेय, सुरेखा नेरूररकर, ब्लड बैंक की सचिव नलिनी राममूर्ति, जेमीपोल लेडिस एसोसिएसन की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, रेड क्रास के सचिव विजय कुमार सिंह, महायज्ञ के संयोजक गोविंद दोदराजका,बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर अरविंद कुमार साहु, एडीएम अजीत शंकर, बेली बोधनवाला, नंद किशोर अग्रवाल, चंदू लाल भालोटिया, बालमुंकुंद गोयल, दीपक भालोटिया, प्रेम प्रकाश गोयल, उमेश कावंटिया, विजय आनंद मूनका,मुकेश आगीवाल, अनूप केवलका, श्याम चौधरी, कमल आगीवाल, कर्नल आरके शर्मा, बीएचएम श्रवण सिंह.