डीडीसी और डीआरडीए की निदेशक ने बीडीओ के साथ की वीसीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउप विकास आयुक्त विनोद कुमार और डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा ने सोमवार को बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा और इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की. इस दौरान यह बात सामने आयी कि प्रखंड की हर पंचायत से मनरेगा की योजनायें नहीं ली जा रही हैं. सभी बीडीओ को हर पंचायत में दो योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया गया. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि मई के पहले सप्ताह में 334 परिवार को काम दिया गया और 2622 मानव श्रम दिवस हुआ. दूसरे सप्ताह में 2060 परिवार और 16219 मानव श्रम दिवस और तीसरे सप्ताह में 2904 परिवार तथा 23301 मानव दिवस हुआ. इस दौरान कहा गया कि हर पंचायत में योजनायें न लेने के कारण मानव दिवस और परिवारों को रोजगार देने की संख्या कम है, जिस कारण हर पंचायत में दो योजना लेने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बैंक व पोस्ट ऑफिस में तालमेल न होने के कारण पोस्ट ऑफिस से भुगतान में विलंब हो रहा है. डाक विभाग के पदाधिकारियों को मंगलवार को बुलाया गया है. दूसरी ओर इंदिरा आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2015-16 की स्वीकृत योजनाओं की आवास सॉफ्ट में इंट्री करने तथा 14-15 की बची हुई योजनाओं को इंट्री करने का निर्देश दिया गया.कितने पंचायतों में ली गयी मनरेगा की योजनाप्रखंडकुल पंचायतकितने पंचायत में ली गयी योजनापोटका344पटमदा159गुड़ाबांधा85जमशेदपुर557घाटशिला22धालभूमगढ़117चाकुलिया1912बोड़ाम1206बहरागोड़ा2611मुसाबनी196
BREAKING NEWS
Advertisement
हर पंचायत में मनरेगा की दो योजनायें लेने का निर्देश
डीडीसी और डीआरडीए की निदेशक ने बीडीओ के साथ की वीसीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउप विकास आयुक्त विनोद कुमार और डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा ने सोमवार को बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा और इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की. इस दौरान यह बात सामने आयी कि प्रखंड की हर पंचायत से मनरेगा की योजनायें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement