13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल, बर्मामाइंस (दसवीं) असंपादित

1. राहुल कुमार (88.6 %)लक्ष्य-आइआइटी क्रैक करनापिता-सुनील रामक्या करते है-टाटा स्टील में गैस कटरमां-शशिबाला देवीकहां रहते है-जेम्को आजादबस्तीपढ़ाई प्रतिदिन कितना घंटा करते है-चार घंटाप्रेरणाश्रोत-ट्यूशन टीचरसफलता का श्रेय-माता-पिताप्रिंसिपल टॉक-स्कूल का रिजल्ट को और बेहतर करने की कोशिश हो रही है. इसके लिए हम लोग कड़ी मेहनत कर रहे है. बच्चों ने बेहतर काम किया है. -कृष्णा […]

1. राहुल कुमार (88.6 %)लक्ष्य-आइआइटी क्रैक करनापिता-सुनील रामक्या करते है-टाटा स्टील में गैस कटरमां-शशिबाला देवीकहां रहते है-जेम्को आजादबस्तीपढ़ाई प्रतिदिन कितना घंटा करते है-चार घंटाप्रेरणाश्रोत-ट्यूशन टीचरसफलता का श्रेय-माता-पिताप्रिंसिपल टॉक-स्कूल का रिजल्ट को और बेहतर करने की कोशिश हो रही है. इसके लिए हम लोग कड़ी मेहनत कर रहे है. बच्चों ने बेहतर काम किया है. -कृष्णा मित्रा2. अंशुमन शाह (88.6 %)लक्ष्य-कंप्यूटर साइंटिस्टपिता-ओमप्रकाश शाहक्या करते है-एडवोकेटमां-ज्योति कुमारीकहां रहते है-केबुल बस्ती, गोलमुरीपढ़ाई प्रतिदिन कितना घंटा करते है-4 से 5 घंटाप्रेरणाश्रोत-भैयासफलता का श्रेय-माता-पिताप्रिंसिपल टॉक-3. उत्कर्ष श्रीवास्तव (88.2 %)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें