Advertisement
टाटानगर के प्लेटफॉर्मो की बढ़ेगी लंबाई
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो की लंबाई बढ़ायी जायेगी. इससे 24 कोच की ट्रेन आसानी से प्लेटफॉर्मो पर खड़ी हो सकेगी. अब तक स्टेशन पर सिर्फ 20 कोच क्षमता वाले ही प्लेटफॉर्म हैं. क्षमता कम होने के कारण टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें […]
जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मो की लंबाई बढ़ायी जायेगी. इससे 24 कोच की ट्रेन आसानी से प्लेटफॉर्मो पर खड़ी हो सकेगी. अब तक स्टेशन पर सिर्फ 20 कोच क्षमता वाले ही प्लेटफॉर्म हैं. क्षमता कम होने के कारण टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, दुर्ग दानापुर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा छपरा एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन, चार और पांच नंबर से खुलती हैं. वहीं, प्लेटफॉर्म नंबर एक समेत सभी की लंबाई 24 कोच की हो जाने से ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुलेंगी.
इससे बुजुर्ग, महिला, बच्चे, नि:शक्त व बीमार यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं चक्रधरपुर डिवीजन रेल प्रशासन के आदेश के आलोक में प्लेटफॉर्मो की लंबाई बढ़ाने के लिए रेल प्रशासन ने टाटानगर स्टेशन का सव्रे किया. इसमें लंबाई बढ़ाने के लिए होने वाले पूरे प्रोजेक्ट का खर्च, लंबाई बढ़ाने के लिए चरणवार काम, आम यात्रियों को क्या-क्या सुविधा मिलेगी? आदि का सव्रे कर रिपोर्ट तैयार की गयी.
गार्ड, ड्राइवर क्रू लॉबी हटने की आशंका: प्लेटफॉर्म नंबर एक की लंबाई बढ़ाने से पार्सल गेट के ठीक बगल स्थित गार्ड, ड्राइवर क्रू लॉबी को और बगल में सिफ्ट किया जायेगा. चूंकि, वर्तमान में क्रू लॉबी होने से काफी संख्या में गार्ड, ड्राइवरों का वहां चौबीसों घंटे आना-जाना है. इसे हटाये बिना प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने से आम यात्रियों व गार्ड-ड्राइवरों के आवागमन में भी दिक्कत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement