आदिवासी समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाना होगा. समारोह में एनएसआइसी और अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के साथी भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि 25 विद्यार्थियों की सूची तो उनके पास पहुंच चुकी है, इसके अलावा भी यदि कोई हो, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. उनका नाम भी शामिल किया जायेगा. इंडो डेनिश टूल रूम के प्रमुख भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे, जो रोजगार से जुड़े प्रशिक्षणों के बारे में जानकारी देंगे.
Advertisement
आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान करेगा चैंबर
जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान करेगा. मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे से चैंबर भवन में आयोजित समारोह में 25 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा चैंबर भवन में 14 स्किल्ड आदिवासी युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी ज्वाइन करने संबंधी पत्र भी सौंपे जायेंगे. रविवार को […]
जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज आदिवासी प्रतिभाओं का सम्मान करेगा. मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे से चैंबर भवन में आयोजित समारोह में 25 से अधिक विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा चैंबर भवन में 14 स्किल्ड आदिवासी युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी ज्वाइन करने संबंधी पत्र भी सौंपे जायेंगे. रविवार को चैंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चैंबर अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने कहा कि व्यापारी और उद्यमी समाज की सोच है कि आदिवासी समाज की अनदेखी कर समता मूलक समाज की कल्पना नहीं की जा सकती.
फूड प्रोसेसिंग पर सम्मेलन 23 को : सुरेश सोंथालिया ने बताया कि 23 मई को 11 बजे से चैंबर भवन में फूड प्रोसेसिंग पर सम्मेलन होगा. समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री सरयू राय, मुख्यवक्ता आइआइटी खड़गपुर के प्रोफेसर एचएल मिश्र होंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में फूड प्रोसेसिंग की काफी संभावनाएं हैं, जिस पर सभी को बेहतर करने का मौका मिलेगा. उन्होंेने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिस तरह की जीएसटी का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, उससे व्यापारियों के सामने कारोबार का संकट पैदा हो जायेगा.
नेपाल पीड़ितों के लिए चैंबर ने सभी के सहयोग से करीब 15 लाख रुपये की राहत सामग्री एकत्र की है. इसमें खाद्यान्न और कपड़े शामिल हैं. जिन्हें दो दिनों के अंदर नेपाल रवाना कर दिया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में महासचिव श्रवण काबरा, उपाध्यक्ष भरत भसानी, अशोक भालोटिया, केएल मित्तल, विजय आनंद मूनका, सचिव सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, सुनील सिंह के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement