जमशेदपुर: बिष्टुपुर, साकची या मानगो की सड़कों पर अगर आपको 10 रुपये का नोट पड़ा मिले तो सतर्क हो जाइए. आपके आसपास ठग सक्रिय हैं. यहां आप का ध्यान 10 रुपये के नोट पर गया और उधर ठग आपके बैग या कीमती वस्तु पर हाथ साफ कर देगा.
शहर की सड़कों पर इस तहर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. इस गिरोह ने दो दिनों में साकची एवं बिष्टुपुर में रुपये गिरा कर रुपये एवं लैपटॉप का बैग उड़ाने की दो घटना को अंजाम दिया है. दुर्गापूजा के पूर्व जमशेदपुर में कटिहार, पश्चिम बंगाल, मोतिहारी, साहेबगंज, पश्चिम चंपारण समेत अन्य स्थानों से गिरोह आकर लोगों को शिकार बनाते हैं
कहां रहते हैं सक्रिय
शहर के पॉश इलाके, बाजार, एटीएम, बैंक के इर्द गिर्द, सिनेमा हॉल, बड़े कार्यालय के बाहर गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं. इन्होंने एक कोड वर्ड भी विकसित कर रखा है जिससे आपस में समन्वय बना लेते हैं.