19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री साईं देवस्थानम में 178 लोगों की स्वास्थ्य जांच (फोटो : 17 श्री साई देवस्थान)

साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री साईंनाथ देवस्थानम, घोड़ाबांधा में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ब्रह्मानंद हृदयालय के चिकित्सकों की टीम ने 178 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही मरीजों के बीच नि:शुल्क […]

साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाईं परिवार विश्व सेवा संस्थान के तत्वावधान में श्री साईंनाथ देवस्थानम, घोड़ाबांधा में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ब्रह्मानंद हृदयालय के चिकित्सकों की टीम ने 178 लोगों की स्वास्थ्य जांच की. साथ ही मरीजों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. इससे पूर्व ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह एवं ब्रह्मानंद हृदयालय के निदेशक रूपेश चौबे ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उदघाटन किया. श्री चौबे ने इस शिविर में स्वास्थ्य जांच करानेवालों के लिए एक स्कीम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत 499 रु पये शुल्क पर पूर्ण हृदय तथा समय-समय पर मोबाइल अस्पताल की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. शिविर में घोडाबांधा, धानचटानी, लुआबासा, लुपुंगडीह, हुरलुंग एवं मनिपटा गांव के लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इस अवसर कई गणमान्य लोग व चिकित्सक उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने में संस्थान के चेयरमैन राजीव कुमार, अध्यक्ष अनूप रंजन, ट्रस्टी नूतन कुमारी, रश्मि नारायण, कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गा राव, महासचिव सी उदय भास्कर, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, विजय सिंह, शिखा रायचौधरी, जितेंद्र राय, शशिकांत सिंह, भीम कर्मकार, रामलाल पांडेय समेत संस्थान सभी सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के संरक्षक रूपेश कटेरियार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें