12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजे की मांग पर बिष्टुपुर थाने में हंगामा (हैरी 2)

बिष्टुपुर मेरिन ड्राइव बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी की चपेट में आने से हुई थी जोगेश्वर की मौतपरिजनों के साथ भाजपा और झाविमो नेता पहुंचे थाने, दो घंटे तक जमे रहेवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर मेरिन ड्राइव बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी की चपेट में आने से शनिवार रात हुई बाइक सवार जोगेश्वर बागड़े की मौत […]

बिष्टुपुर मेरिन ड्राइव बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी की चपेट में आने से हुई थी जोगेश्वर की मौतपरिजनों के साथ भाजपा और झाविमो नेता पहुंचे थाने, दो घंटे तक जमे रहेवरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिष्टुपुर मेरिन ड्राइव बेल्डीह बस्ती के पास जेसीबी की चपेट में आने से शनिवार रात हुई बाइक सवार जोगेश्वर बागड़े की मौत के मामले में रविवार को मुआवजे की मांग पर भाजपा और झाविमो नेताओं ने बिष्टुपुर थाने में हंगामा किया. जोगेश्वर के परिजन भाजपा के पूर्व गोलमुरी मंडलाध्यक्ष धीरज पासवान तथा झाविमो महिला नेत्री सविता सिंह के नेतृत्व में दो घंटे तक थाने में जमे रहे. इस दौरान परिजनों ने मुआवजा मिले बिना शव न उठाने की बात कही. इस पर पुलिस ने जेसीबी के मालिक से फोन पर बात की. इसके बाद पुलिस ने लोगों को सोमवार सुबह जेसीबी मालिक के बिष्टुपुर थाने पहुंचने और मुआवजे पर बात करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन वहां से हटे. इस दौरान जोगेश्वर की बहन उषा सिंह, भाई, भाभी समेत महिला मोरचा की कांति बाइ, मथुरा बाइ भी मौजूद थीं. जानकारी के मुताबिक जोगेश्वर बच्चों को टेंपो से स्कूल पहुंचाने और लाने का काम करता था. उसकी भी दो वर्ष की एक बेटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें