छह घंटे का लिया जायेगा मेगा ब्लॉकपांच ट्रेनें रद्द, एक रास्ते से टर्मिनेटटाटा से खड़गपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर से खड़गपुर के बीच शनिवार को छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. यह सुबह 9.25 से लेकर दोपहर 3.25 बजे तक रहेगा. इस दौरान खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत चाकुलिया-कोकपाड़ा स्टेशन में रिलीविंग गाडर लगाया जायेगा. मेगा ब्लॉक के कारण कुल पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, जबकि एक ट्रेन को रास्ते से टर्मिनेट (रास्ते से वापस) किया जायेगा. वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए दोपहर सवा तीन बजे टाटानगर से खड़गपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इस संबंध में खड़गपुर डिवीजन के मंडल परिचालन प्रबंधक ने टाटानगर समेत संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.ये ट्रेनें रद्द रहेंगीट्रेन संख्या 68006 टाटा-खड़गपुर इएमयू पैसेंजरट्रेन संख्या 68024 पुरुलिया-झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजरट्रेन संख्या 68094 झाड़ग्राम-मेदिनीपुर इएमयू पैसेंजरट्रेन संख्या 68091 मेदिनीपुर-झाड़ग्राम इएमयू पैसेंजरट्रेनसंख्या 68011 खड़गपुर-टाटा इएमयू पैसेंजरये ट्रेन रास्ते से लौटेगीट्रेन संख्या 58032 टाटा-चाकुलिया पैसेंजर घाटशिला तक जायेगी, फिर घाटशिला से टाटानगर 58031 बनकर लौटेगीये ट्रेन अतिरिक्त रुकेगीट्रेन संख्या 68014 टाटा-खड़गपुर इएमयू पैसेंजर को टाटानगर में 20 मिनट अतिरिक्त रोका जायेगा
Advertisement
टाटा-खड़गपुर के बीच मेगा ब्लॉक आज
छह घंटे का लिया जायेगा मेगा ब्लॉकपांच ट्रेनें रद्द, एक रास्ते से टर्मिनेटटाटा से खड़गपुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलेगीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर से खड़गपुर के बीच शनिवार को छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है. यह सुबह 9.25 से लेकर दोपहर 3.25 बजे तक रहेगा. इस दौरान खड़गपुर डिवीजन के अंतर्गत चाकुलिया-कोकपाड़ा स्टेशन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement