24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगसलाई, मानगो में 24 घंटे में दूर होगी सफाई की समस्या

– जुगसलाई नपा, मानगो अक्षेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरसंवाददाता, जमशेदपुर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में सफाई की नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए मानगो अक्षेस को तीन जोन में बांटा गया है. सभी जोन में सफाई पर नजर रखने के लिए प्रभारी बनाये गये […]

– जुगसलाई नपा, मानगो अक्षेस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबरसंवाददाता, जमशेदपुर मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति और जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में सफाई की नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए मानगो अक्षेस को तीन जोन में बांटा गया है. सभी जोन में सफाई पर नजर रखने के लिए प्रभारी बनाये गये हैं. वहीं मानगो अक्षेस की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. कार्यालय अवधि में आम जनता इन नंबरों पर शिकायत कर सकती है. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में सफाई की जिम्मेवारी नगरपालिका के कर्मचारियों के जिम्मे होगी. इसकी जानकारी मानगो अक्षेस सह जुगसलाई नगरपालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने दी.क्या होगा फायदा डस्टबीन भरने, नाला जाम होने, कचरा का उठाव नहीं होने पर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत के 24 घंटे में समस्या का समाधान होगा. मानगो अक्षेस वार्ड नंबर 8 प्रसाद इंटरप्राइजेज संवेदक का मोबाइल नंबर : 9955681310, 7763978660 प्रभारी ( रामकुमार प्रसाद ) का मोबाइल नंबर : 9431964735 वार्ड नंबर 9 जीवन विद्या ट्रस्ट संवेदक का मोबाइल नंबर : 9801414194प्रभारी : (चंडीचरण गोस्वामी) : 9386209227वार्ड नंबर 10 झारखंड इंटर प्राइजेज संवेदक का मोबाइल नंबर : 8797113351प्रभारी : राजकुमार : 9988305011 मानगो अक्षेस का हेल्प लाइन नंबर : 8987603952जुगसलाई नगरपालिका का हेल्पलाइन नंबर : 0657/ 2290858

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें