Advertisement
14 नये अफसरों ने दिया टाटा स्टील में योगदान
जमशेदपुर : टाटा स्टील में नये पदाधिकारियों ने योगदान दिया है. कोलकाता में कंटेंट मैनेजमेंट में हेड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन अमृता गांगुली सालियन ने योगदान दिया है. अमृता जी मीडिया ग्रुप से जुड़ी रही है. इसी तरह कैप्टन रौनक एस पनवार को भी पायलट के रूप में ज्वाइन कराया गया है. वे इससे पहले डेक्कन चार्टर […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में नये पदाधिकारियों ने योगदान दिया है. कोलकाता में कंटेंट मैनेजमेंट में हेड कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन अमृता गांगुली सालियन ने योगदान दिया है. अमृता जी मीडिया ग्रुप से जुड़ी रही है.
इसी तरह कैप्टन रौनक एस पनवार को भी पायलट के रूप में ज्वाइन कराया गया है. वे इससे पहले डेक्कन चार्टर से जुड़े रहे थे. मैनेजर पीएजी के तौर पर शक्तिवेलन को शामिल किया गया है. टाटा स्टील में योगदान देने के पहले उन्होंने पोस्को में ज्वाइन किया था.
कोलकाता की डॉ प्रियंका साहा रिसर्चर के तौर पर योगदान दी हैं. उन्होंने आरएंडडी विभाग में काम शुरू किया है. चांडिल निवासी धर्म कुमार किस्कू को शेयर्ड सर्विसेज में असिस्टेंट मैनेजर के रुप में योगदान दिलाया गया है. वहीं, कोलकाता के 3 डी एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर सौमेन रॉय को शामिल किया गया है.
महाराष्ट्र के रहने वाले अजय कुमार यादव को माइनिंग में असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया है. वहीं, जतिंद्र नाथ गिरी को एटको एविएशन में शामिल किया गया है. टाटा स्टील के रांची में लैंड, लीज व लीगल का सीनियर मैनेजर के तौर पर रवि रंजन ने योगदान दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement