इससे पुलिस अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने का समय और घटनास्थल की स्थिति समझ में आयेगी. वहीं इससे अपराधियों को पकड़ने में भी मदद मिलेगी. ऐसे में पुलिस के वरीय अधिकारी घटना पर निगरानी रख सकेंगे. साथ ही किसी घटना की जानकारी जिले के साथ-साथ राज्य मुख्यालय के पास तत्काल पहुंच जायेगी.
Advertisement
व्हाट्स एप से थानेदार-डीएसपी पर नजर रखेंगे अफसर
जमशेदपुर: समय के साथ अपडेट नहीं होने वाले दुनिया की रफ्तार में तेजी से पिछड़ रहे हैं. इसी कारण राज्य पुलिस खुद को अपडेट कर रही है. पुलिस अधिकारियों के हाथों में अब स्मार्टफोन अनिवार्य कर दिया गया है. सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि किसी भी घटना स्थल पर पहुंचते ही वहां […]
जमशेदपुर: समय के साथ अपडेट नहीं होने वाले दुनिया की रफ्तार में तेजी से पिछड़ रहे हैं. इसी कारण राज्य पुलिस खुद को अपडेट कर रही है. पुलिस अधिकारियों के हाथों में अब स्मार्टफोन अनिवार्य कर दिया गया है. सभी अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि किसी भी घटना स्थल पर पहुंचते ही वहां की स्थिति की तसवीर तुरंत व्हाट्स एप या तकनीक के माध्यम से वरीय अधिकारियों को भेजा जाये. इस निर्देश के बाद कई पुलिस अधिकारी स्मार्टफोन चलाना सीख रहे हैं.
चेकिंग प्वाइंट के लिए तकनीक फायदेमंद
अपराध नियंत्रण के लिए जिला पुलिस की ओर से चेकिंग प्वाइंट पर नयी तकनीक काफी फायदेमंद साबित होगी. चेकिंग प्वाइंट की तसवीरें जिला पुलिस के ग्रुप में डालकर वस्तुस्थिति की जानकारी से आला अधिकारियों को दी जायेगी.
तुरंत होगा सूचनाओं का आदान-प्रदान
जिला पुलिस अधिकारियों के हाथ में स्मार्टफोन रखने से लाभ मिलेगा.किसी भी वीआइपी मूवमेंट की जानकारी तत्काल संबंधित पदाधिकारी को हाई तकनीक के माध्यम से मिनटों में मिल जायेगी. इसके अलावा घटना स्थल का दृश्य, अपराधियों के पकड़े जाने की तसवीरें, अन्य कई तरह की सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में आसानी होगी. जिला में होने वाले उपलब्धियों की जानकारी भी तकनीक के जरिये राज्य के अधिकारियों को दिया जायेगा. सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए एक नये सेल का गठन किया गया है. इसके अलावा जिला पुलिस का एक ग्रुप तैयार किया गया है. सेल के माध्यम से किसी भी सूचना को ग्रुप में डालकर शेयर किया जायेगा.
वर्तमान समय में हाइ तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध नियंत्रण में जिला पुलिस जुट गयी है. नयी तकनीक से पुलिस को सूचना के आदान-प्रदान, अपराधी के पकड़े जाने की सूचना व अन्य कई तरह का लाभ मिलेगा.
– एवी होमकर, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement