जमशेदपुर : न्यू सीतारामडेरा में मकान विवाद को लेकर सुनीता देवी के साथ मारपीट व जाति के नाम पर गालियां दी गयी. सुनीता के बयान पर बिरसानगर थाना में गुड्डू बदानी और निताई विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 12 मई की है. महिला न्यू सीतारामडेरा प्रेरणा अपार्टमेंट में रहती है. दोनों पहुंचे और घर खाली करने का दबाव बनाया. विरोध करने पर धमकी और जाति के नाम पर गालियां दीं. सोनारी : ड्राइवर की पिटाईजमशेदपुर : सोनारी नार्दन टाउन में रहने वाले चालक अमित सागर को रामनगर के राजन बाग ने साथियों संग पीट दिया. सोनारी थाना में अमित के बयान पर राजन समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना 12 मई को दिन के साढ़े तीन बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक अमित सागर मालिक के घर से खाना खाने घर जा रहा था. इस बीच तीन युवकों ने उसे घेर लिया. मारपीट कर पांच हजार रुपये, चेन व घड़ी छीन ली. जादनगर : गांजा बेचने वालों पर मामला दर्जमानगो पुलिस ने रोड नंबर 15 स्थित गुमटी और मो रहीम उर्फ राजा के जवाहरनगर रोड नंबर 6 स्थित मकान से 40 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार मो जसीम (आजाद नगर निवासी) और कमल शर्मा (समता नगर निवासी) को पुलिस ने जेल भेज दिया है. दोनों समेत फरार मो रहीम के खिलाफ आजादनगर थाना में एएसआइ हाकीम खान के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
बिरसानगर में हरिजन एक्ट का मामला दर्ज
जमशेदपुर : न्यू सीतारामडेरा में मकान विवाद को लेकर सुनीता देवी के साथ मारपीट व जाति के नाम पर गालियां दी गयी. सुनीता के बयान पर बिरसानगर थाना में गुड्डू बदानी और निताई विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 12 मई की है. महिला न्यू सीतारामडेरा प्रेरणा अपार्टमेंट में रहती है. दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement