हेडिंग::: ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता : नीना सिंहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकाशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि नीना सिंह ने कहा है कि ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता. इसलिए, हममें हमेशा सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिये. जिस प्रकार हीरा को जितना घिसा जाये, उतना ही वह चमकता है, उसी प्रकार ज्ञान का जितना उपयोग किया जाये, वह बढ़ता ही है. जिस क्षेत्र में आपने ट्रेनिंग पायी है, उसका उपयोग करें. तभी इसकी सर्थकता है. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में टाटा स्टील के प्रोजेक्ट हेड जीएम शरण, अर्बन सर्विसेस हेड आरएस पांडेय, अर्बन सर्विसेस मैनेजर मंजू मिश्रा, एवं काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर के एरिया ऑफिसर एनसी दास उपस्थित रहे. बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. एनसी दास ने सभी का स्वागत किया. सभी ने कम्यूनिटी सेंटर के कार्यों की सराहना की. एनसी पांडेय ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लिए टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस द्वारा स्कील बिल्डिंग वोकेशनल ट्रेनिंग, सिलाई-कढ़ाई, मेहंदी रचना, जरी वर्क फेब्रिक पेंटिंग, पर्सनल ग्रुमिंग जैसा प्रशिक्षण न्यूनतम शुक्ल पर दिया जाता है. इनका प्रशिक्षण लेकर परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली 152 छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिया गया. धन्यवाद ज्ञापन अर्बन सर्बिसेस के सीनियर मैनेजर आरएस पांडेय ने किया. रंगारंग कार्यक्रम भी : सेंटर में डांस की छात्राओं ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी. इसके बाद अन्य छात्रों ने सपनों को मंजिल कैसी मिली प्ले ड्रामा पेश किया. अंत में चिटिया कलाइयां वे.. गीत पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वेस्टर्न डांस की प्रस्तुति दी गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
फ्लैग::: काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में 152 प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण-पत्र
हेडिंग::: ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता : नीना सिंहलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकाशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि नीना सिंह ने कहा है कि ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता. इसलिए, हममें हमेशा सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिये. जिस प्रकार हीरा को जितना घिसा जाये, उतना ही वह चमकता है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement