24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैग::::: कदमा गुरुद्वारा की स्त्री सत्संग सभा के 39वें समागम में कई सम्मानित

हेडिंग::: जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुख कैसा पावे…(ऋषि)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा गुरुद्वारा में स्त्री सत्संग सभा का 39वां समागम श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस दौरान आयोजित कीर्तन दरबार में भाई सरबजीत सिंह ने जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावे…, मेरे सेवक को बौ कुछ नाही…, आदि शबद-कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. […]

हेडिंग::: जिसके सिर ऊपर तू स्वामी, सो दुख कैसा पावे…(ऋषि)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरकदमा गुरुद्वारा में स्त्री सत्संग सभा का 39वां समागम श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस दौरान आयोजित कीर्तन दरबार में भाई सरबजीत सिंह ने जिसके सिर ऊपर तू स्वामी सो दुख कैसा पावे…, मेरे सेवक को बौ कुछ नाही…, आदि शबद-कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. इस मौके पर मुख्य रूप से पटना गुरुद्वारा कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की सुखजीत कौर, दलबीर कौर, लखविंदर कौर, सतवंत कौर को सिरोपा भेंटकर सम्मानित किया. कदमा गुरुद्वारा में स्त्री सत्संग सभा का गठन 1975 में हुआ था. पहली प्रधान प्रकाश कौर थीं. वर्तमान में प्रधान हरपाल कौर हंै. कीर्तन दरबार के अंत में संगत के बीच गुरु का लंगर वितरित हुआ. आयोजन में प्रधान हरपाल कौर, महासचिव रविंद्र कौर, किरण कौर, कमल कौर, राजेंद्र कौर, गुरप्रीत कौर, कुसुम कौर आदि का सहयोग रहा. पूरे इंडिया से नगर कीर्तन पहुंचेगा पटना साहिब : तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि वर्ष 2017 में शताब्दी वर्ष होगी. श्री गुरु गोविंद सिंह की जयंती के 350 वर्ष पूरे हो जायेंगे. इससे पूर्व वर्ष 16 में पूरे इंडिया से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. नगर कीर्तन पटना गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें