Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन: विपक्ष की कोशिशों को मात देने की रणनीति, ऑफिस बियरर एकजुट
जमशेपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की 15 मई को आहूत आमसभा (एजीएम) को लेकर जहां एक ओर सत्ता पक्ष पूरी तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं अंतिम समय में एजीएम को रोकने की विपक्ष की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सत्ता पक्ष हर स्तर पर तैयारी कर रहा है. एजीएम को लेकर मची […]
जमशेपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की 15 मई को आहूत आमसभा (एजीएम) को लेकर जहां एक ओर सत्ता पक्ष पूरी तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं अंतिम समय में एजीएम को रोकने की विपक्ष की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सत्ता पक्ष हर स्तर पर तैयारी कर रहा है.
एजीएम को लेकर मची हलचल के बाद यूनियन के ऑफिस बियरर एकजुट हो गये हैं. इस मामले को लेकर बुधवार को यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के नेतृत्व में सभी 11 पदाधिकारियों का दल रांची जा रहा है. वहां वे मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा राज्य के श्रम मंत्री से मुलाकात करेंगे. नये श्रमायुक्त से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. दूसरी ओर, विपक्ष भी रांची में ही कैंप कर रहा है और हर स्थिति से निबटने की तैयारी की गयी है. संविधान संशोधन को रोकने के लिए विपक्ष भी हर कदम उठा रहा है.
यूनियन पदाधिकारियों ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा.
टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कंपनी परिसर स्थित जीएम वर्क्स लॉन का दौरा किया. इन लोगों ने पूरी तैयारियों का जायजा लिया. खास तौर पर काउंटर जो मिठाई कूपन बनाया जा रहा है, जो सभास्थल होगा, उसका मुआयना किया गया. मैनेजमेंट के भी आला अधिकारी इस कार्यक्रम के दौरान सक्रिय नजर आये.
संविधान संशोधन के कुछ प्वाइंट को बनाया आधार
विपक्ष ने टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन के कुछ प्वाइंट को ाआधार बनाया है. यह बताया गया है कि साधारण सदस्यों की राय नहीं ली गयी और सीधे एजीएम में इसको पारित कराया जा रहा है. वहीं, जब कमेटी मीटिंग में सुधार की बात को अमल में लाया गया तो पहले उसको सुधार कर फाइनल ड्राफ्ट लाना चाहिए था, उसके बाद कमेटी मीटिंग को कंफर्म कराना चाहिए था, लेकिन यूनियन ने इसमें हड़बड़ी दिखायी और फाइनल ड्राफ्ट और कंफर्मेशन एक ही दिन कराया, जिसको आधार बनाकर एजीएम को रोकने की तैयारी विपक्ष की ओर से की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement