जमशेदपुर: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) की टीम मंगलवार को मानगो थाना पहुंची. सीआइडी के पदाधिकारियों ने मानगो में राशीद हत्याकांड के मामले का चार्ज लिया. मालूम हो कि मो राशिद हत्याकांड के मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए उसकी मां मुख्यमंत्री से मिली थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिया. बाद में सीआइडी ने अनुसंधान का भार लिया.
सीआइडी टीम दो दिन पूर्व बहरागोड़ा और मुसाबनी थाना गयी थी. टीम ने 27 दिसंबर 2014 को बहरागोड़ा थाना हाजत में कैदी श्यामल नायक द्वारा फांसी लगाने और 18 जनवरी 2015 को मुसाबनी में नक्सली मुठभेड़ में मारे गये सिपाही दुखिया मुमरू के मामले का अनुसंधान का भार लिया था.
मालूम हो कि 5 दिसंबर 14 को मानगो रोड नंबर 15 स्थित गल्र्स मिडिल स्कूल के पास सहारा सिटी पर्ल ब्लॉक के फ्लैट नंबर 123 निवासी पूर्व युवा कांग्रेस नेता मो राशिद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.