एसडीओ को पत्र लिखकर टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन ने दी जानकारीसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन के महामंत्री उमाशंकर शुक्ला व अन्य ट्रांसपोर्टरों ने अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि 10 मई को किये गये प्रेस कांफ्रेंस में जो चालक उपस्थित थे उनको नियमत: रोड पर रहना चाहिए था, क्योकिं वे चेचिस ले जाने के लिए बुक थे. एसडीओ को लिखे गये पत्र में यूनियन ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय से स्पष्ट है कि कन्वाई चालकों का नियोक्ता व नियोजक का कोई संबंध नहीं है साथ ही ऐसे कई निर्णय हैं जिसमें यह बताया गया है कि टीटीसीए, ट्रांसपोर्टरों के साथ भी कन्वाई चालकों का नियोक्ता नियोजक का संबंध नहीं है. टेस्टिंग कार्ड के संबंध में यूनियन ने कहा है कि यह काफी अल्प समय के लिए जारी किया गया था क्योंकि टाटा मोटर्स ने पहली बार डीजल वाहन का निर्माण किया था. कन्वाई चालकों के मेडिकल सुविधा पर यूनियन का कहना है कि 1980 में मानवीय आधार पर शुरु की गयी थी. यूनियन की ओर से कहा गया कि यदि पूर्व कारखाना निरीक्षक अवधेश सिंह का कोई आदेश है तो उसे एसडीओ कार्यालय मंे प्रस्तुत किया जाना चाहिए.
Advertisement
चालक चेचिस ले जाने की जगह कर रहे प्रेस कांफ्रेंस : यूनियन
एसडीओ को पत्र लिखकर टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन ने दी जानकारीसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा कन्वाई इंचार्ज यूनियन के महामंत्री उमाशंकर शुक्ला व अन्य ट्रांसपोर्टरों ने अनुमंडलाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि 10 मई को किये गये प्रेस कांफ्रेंस में जो चालक उपस्थित थे उनको नियमत: रोड पर रहना चाहिए था, क्योकिं वे चेचिस ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement