23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी बिष्टुपुर में महात्मा हंसराज ब्लॉक का उद्घाटन

हेडिंग::: रंगारंग कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहाफोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में नव निर्मित महात्मा हंसराज ब्लॉक का डीएवी दिल्ली सीएमसी के सेक्रेट्री जेके लूथरा, डायरेक्टर जेपी सूर, रांची प्रक्षेत्र के डायरेक्टर टीपी पति और डीएवी एनआइटी के डायरेक्टर राम बाबू कोदाली ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इसके बाद चौथी, पांचवीं और […]

हेडिंग::: रंगारंग कार्यक्रमों से बच्चों ने मोहाफोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर डीएवी बिष्टुपुर स्कूल में नव निर्मित महात्मा हंसराज ब्लॉक का डीएवी दिल्ली सीएमसी के सेक्रेट्री जेके लूथरा, डायरेक्टर जेपी सूर, रांची प्रक्षेत्र के डायरेक्टर टीपी पति और डीएवी एनआइटी के डायरेक्टर राम बाबू कोदाली ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इसके बाद चौथी, पांचवीं और छठी क्लास की छात्राओं ने संयुक्त रूप से वैदिक नृत्य पेश किया. इसमें उन्होंने नृत्य के जरिये ही वैदिक काल से संबंधित कई जानकारी दी. प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह ने स्वागत भाषण दिया और बताया गया कि नये ब्लॉक में मुख्य रूप से केजी सेक्शन के रूप में विकसित किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में टीपी पति ने कहा कि यहां छात्रों को डॉक्टर-इंजीनियर के साथ ही अच्छा इंसान बनाने की भी ट्रेनिंग दी जाती है. डीएवी एनआइटी के डायरेक्टर रामबाबू कोदाली ने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा बढ़ी है, लेकिन इसका असर उन बच्चों पर नहीं पड़ा जो सतत और नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं. इसके बाद यूकेजी के बच्चों ने मैंने कहा फूलों से नामक नृत्य पेश किया जो सबसे आकर्षण का केंद्र रहा. नौवीं और दसवीं के बच्चों ने रोलर स्केट्स डांस भी पेश किये. मुख्य अतिथि दिल्ली डीएवी सीएमसी के डायरेक्टर जेपी सूर ने कहा कि डीएवी पूरे देश में शिक्षा का अलख जगा रहा है. डीएवी के बच्चे हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान स्कूल की एक मैगजीन का भी विमोचन किया गया. इसके बाद एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आने वाले दिनों में एकेडमिक के साथ ही अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें