फ्लैग : मानगो. अभी केवल आधे हिस्से में ही पाइप लाइन बिछाने का काम होगा, जून के प्रथम सप्ताह में खुलेगा टेंडरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरइस साल गरमी में भी मानगो के सभी घरों में जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकेगी. अभी सिर्फ मानगो की छूटी हुई बस्तियों के आधे इलाके में ही पाइप बिछायी जायेगी. इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कदम उठाया है. वर्ष 2015 में झारखंड सरकार ने छूटी हुई बस्तियों में जलापूर्ति के लिए 38 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 118 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की मंजूरी दी थी. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नजरे इमाम ने अब तक 60 फीसदी काम की रणनीति तैयार की है. इसके लिए जून के प्रथम सप्ताह में ट्रेंडर खुलेगा. इस पर विभाग कुल 22 करोड़ रुपये खर्च करेगा.कहां है दिक्कतमानगो में छूटी हुई बस्तियों के सभी निचले इलाकों में 118 किलोमीटर पाइप बिछाने में एनएच विभाग, पथ निर्माण विभाग, वन विभाग समेत अन्य विभागों की मंजूरी लेने की लंबी और जटिल प्रक्रिया है. इस कारण विभाग छूटी हुई बस्तियों में पहले चरण में उस इलाके में पाइप लाइन बिछायेगा, जहां किसी भी विभाग से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) का चक्कर न हो.कोट————मानगो की छूटी हुई बस्तियों में जलापूर्ति के लिए आधे हिस्से में पाइप बिछाया जायेगा. जहां पाइप बिछाने में एनओसी न लेनी पड़े, अभी वहीं काम शुरू किया जायेगा. इसके बाद छूटे इलाकों में पाइप बिछाने के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू होगी. -राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जमशेदपुर
Advertisement
इस साल सभी घरों में जलापूर्ति संभव नहीं
फ्लैग : मानगो. अभी केवल आधे हिस्से में ही पाइप लाइन बिछाने का काम होगा, जून के प्रथम सप्ताह में खुलेगा टेंडरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरइस साल गरमी में भी मानगो के सभी घरों में जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकेगी. अभी सिर्फ मानगो की छूटी हुई बस्तियों के आधे इलाके में ही पाइप बिछायी जायेगी. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement