जमशेदपुरः शैक्षणिक व सामाजिक संस्था चिश्ती स्टूडेंट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन एवं भालूबासा कम्युनिटी सेंटर के तत्वावधान में मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर हिंदी-उर्दू भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता मोहम्मद जियाउर रहमान (कबीर मेमोरियल स्कूल,मानगो), द्वितीय स्थान पर जीशान (पब्लिक वेलफेयर उर्दू स्कूल मानगो) रहे, जबकि कॉलेज स्तर पर लता कुमारी (वीमेंस कॉलेज,बिष्टुपुर) ने टॉपर का खिताब हासिल किया. कार्यक्रम का संचालन प्रीति एवं शाहीना और शुरुआत हम्द से की. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केसएमएस के चेयरमैन एपी नायर ने कहा कि शिक्षक के बिना इनसान की जिंदगी का कोई वजूद नहीं है.
शिक्षा से ही इनसान महान बन सकता है. सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर क्विज का आयोजन वहां मौजूद लोगों के लिए किया गया था. स्कूल और कॉलेज से आये प्रतिभागियों ने समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर अपने-अपने विचार प्रकट किये.
जज की भूमिका में कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के शशिभूषण दुबे, आइडियल पब्लिक साकची से डॉ मुख्तार मक्की, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्रोफेसर जावेद अख्तर मौजूद थे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ अफरोज शकील, डॉ बुसरा, सेंटर की एरिया ऑफिसर नीलिमा दास मौजूद थी.