जमशेदपुर: साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी जल्द ही नये लुक में नजर आयेगी. 6,84,500 रुपये खर्च कर इस खस्ताहाल लाइब्रेरी की मरम्मत की जायेगी. सदस्यों के बैठने के लिए इसमें नयी बेंच भी लगायी जायेगी. अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में लाइब्रेरी की मरम्मत शुरू होगी. दो माह में मरम्मत कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
फंड की कमी से खस्ताहाल
फंड की कमी के कारण डीएम लाइब्रेरी खस्ताहाल हो गयी है. इसकी बेंच की स्थिति भी काफी खराब है. 2012 में लगे पुस्तक मेले में 27 हजार रुपये में 600 पुस्तकें खरीदी गयी थीं. वर्ष 2005-06 में विधायक सरयू राय की विधायक निधि से 2,76,600 रुपये से चहारदीवारी का निर्माण हुआ था.