18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 15 बालू घाटों की नीलामी 26 से

– 12 मार्च को चाकुलिया के चंदनपुर एवं 16 मार्च को मुसाबनी के पंपू घाट व तिलावरी बारूलिया घाट की बंदोबस्ती हुई थी. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के 15 बालू घाटों की नीलामी 26 मई से शुरू होगी. खनन विभाग एवं जिला प्रशासन ने 15 बालू घाटों की नीलामी के लिए 26 व 28 मई और […]

– 12 मार्च को चाकुलिया के चंदनपुर एवं 16 मार्च को मुसाबनी के पंपू घाट व तिलावरी बारूलिया घाट की बंदोबस्ती हुई थी. वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिले के 15 बालू घाटों की नीलामी 26 मई से शुरू होगी. खनन विभाग एवं जिला प्रशासन ने 15 बालू घाटों की नीलामी के लिए 26 व 28 मई और 1 जून तिथि तय की है. जिले में कुल 39 बालू घाट हैं. इनमें से 21 की नीलामी 2013 में हुई थी. वहीं 18 बालू घाट बिना बंदोबस्ती के रह गये थे. 12 मार्च को एक, 16 मार्च को दो बालू घाटों की नीलामी हुई थी. अब बचे हुए 15 बालू घाट की बंदोबस्ती होने पर जिला प्रशासन को 3 करोड़ 39 लाख 52 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त होगा. जिला प्रशासन ने बालू घाट से बालू उठाव के लिए 428 रुपये सौ सीएफटी दर निर्धारित कर रखा है. इन बालू घाटों की होगी बंदोबस्तीप्रखंडपंचायतनदीतय राशिपोटकाडोमजुड़ीगुड़रा14.40 लाख घाटशिलाप. मउभंडारस्वर्णरेखा28. 80 लाखघाटशिलाउलदास्वर्णरेखा96 लाखधालभूमगढ़कनासस्वर्णरेखा24 लाखधालभूमगढ़महुलीशोलस्वर्णरेखा40 लाखधालभूमगढ़गोहलास्वर्णरेखा24 लाखधालभूमगढ़श्यामसुंदरपुरस्वर्णरेखा11. 20 लाखबहरागोड़ामटिहानारोगड़ो14. 40 लाखबहरागोड़ाखंडामोदारोगड़ो7. 68 लाखबहरागोड़ागामारियारोगड़ो4. 80 लाखबहरागोड़ाबहुलियारोगड़ो4. 80 लाखबहरागोड़ाअंगारपाड़ास्वर्णरेखा9.60 लाखबहरागोड़ावनमाकड़ीस्वर्णरेखा8.64 लाखगुड़ाबांधाबालीजुड़ीस्वर्णरेखा9.60 लाखगुड़ाबांधाफॉरेस्ट ब्लॉकस्वर्णरेखा9.60 लाखगुड़ाबांधाभालकीस्वर्णरेखा32 लाख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें