– बर्मामाइंस के नामडीह रोड की घटना – दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया हमला करने का आरोप – बर्मामाइंस पुलिस ने मामला कराया शांत, घायलों को भेजा अस्पताल संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस के नीमडीह में विवाहिता के ससुराल और मायका पक्ष के लोगों में हुए पथराव में महिला सिपाही समेत पांच लोग घायल हो गये. घटना शनिवार को दिन के 12 बजे की है. बर्मामाइंस पुलिस ने मामला शांत कर घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायलों में बेबी देवी (विवाहिता), इंद्रदेव राय (बेबी के चाचा व रुईया पहाड़ निवासी), निभा देवी (सास), महिला सिपाही रेवती और पुलिस चालक बासकी दूबे शामिल है. घटना के संबंध में बेबी देवी ने बताया कि उसकी शादी ललित शर्मा के साथ हुई है. शादी के कुछ दिन बाद से उसकी सास निभा देवी, देवर और पति दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे. बीते रविवार को तीनों ने उसे पलंग में बांध दिया.वहीं सास ने बेलन से पिटाई की. मायके वालों को जानकारी मिलने पर वे बेबी से मिलने पहुंचे. सास और पति उन्हें बेबी से नहीं मिलने दे रहे थे. इसे लेकर दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव हुआ. दूसरी ओर निभा देवी ने बताया कि शनिवार को करीब 40-50 लोगों को लेकर बेबी के मायके वाले पहुंचे. ने प्लानिंग कर मारपीट करने आये थे. उनपर लगाये गये सभी आरोप पूरी तरह गलत है. बेबी के मायके वालों ने मारपीट शुरू की. कोट मायके और ससुराल पक्ष के लोगों में मारपीट हुई है. पथराव के कारण परिवार के लोगों सहित सिपाही और पुलिस वाहन चालक को चोट आयी है. अब तक किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं की गयी है. – मोहन पांडेय, थाना प्रभारी, बर्मामाइंस.
Advertisement
वर और वधू पक्ष में पथराव, सिपाही समेत पांच घायल (फोटो : मनमोहन 14)
– बर्मामाइंस के नामडीह रोड की घटना – दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लगाया हमला करने का आरोप – बर्मामाइंस पुलिस ने मामला कराया शांत, घायलों को भेजा अस्पताल संवाददाता, जमशेदपुर बर्मामाइंस के नीमडीह में विवाहिता के ससुराल और मायका पक्ष के लोगों में हुए पथराव में महिला सिपाही समेत पांच लोग घायल हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement