आवासीय प्रशिक्षण केंद्र संचालन के लिए 23 अगस्त 2014 को सृजित क्रीडा प्रशिक्षण के 92 पदों पर नियमित नियुक्ति की कार्रवाई की जा रही है.
जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक कार्यकारी व्यवस्था जारी रहेगी. संविदा पर कार्यरत प्रशिक्षकों को आठ जून 2009 के निर्देशानुसार 10 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाता है. महंगाई को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रशिक्षकों के मानदेय में 1560 रुपये वृद्धि की स्वीकृति दी है.