27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे काम से मुख्यमंत्री संतुष्ट नहीं दूंगी आयोग से इस्तीफा : महुआ माजी

जमशेदपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि वे एक संवैधानिक पद पर महिलाओं के हितों की रक्षा करने के लिए काम कर रही हैं. ऐसे में सरकार बदल जाने के बाद इस पद से इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. पूर्व और वर्तमान सरकार के साथ-साथ जनता भी मेरे कार्य […]

जमशेदपुर: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि वे एक संवैधानिक पद पर महिलाओं के हितों की रक्षा करने के लिए काम कर रही हैं. ऐसे में सरकार बदल जाने के बाद इस पद से इस्तीफा देने का कोई औचित्य नहीं है. पूर्व और वर्तमान सरकार के साथ-साथ जनता भी मेरे कार्य से खुश है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास से वे मिली थीं, वे भी मेरे कार्य से संतुष्ट हैं. महुआ माजी बुधवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में निर्मल महतो गेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मलेन को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल तय है, जिसके खत्म हुए बिना किसी को हटाया नहीं जा सकता है. इसके पूर्व लक्ष्मी सिंह और दिल्ली आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह को भी हटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन संविधान के तहत उन्हें नहीं हटाया जा सका.

महिला सशक्तीकरण पर जोर : महुआ माजी ने कहा पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर महिलाओं के लिए कल्याण से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की. महिला प्रोवेशन सेंटर निर्माण का मुख्यमंत्री ने वादा किया है. पिछली सरकार ने महिला नीति, समाज कल्याण, पचास प्रतिशत महिला आरक्षण, नि:शुल्क शिक्षा के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया था. उन योजनाओं को वे आगे बढ़ायेंगी. नक्सल संबंधी महिलाओं की यदि कोई समस्या आयेगी तो वे जरूर उनके बीच जाकर काम करेंगी. एसडीओ कार्यालय के पास महिला हेल्प लाइन का फिर से ताला तोड़ दिये जाने और उस पर कब्जा करने के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में उपायुक्त से बात करेंगी.
महुआ माजी का स्वागत : झामुमो महिला मोरचा की केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद वे पहली बार जमशेदपुर पहुंची थीं. उनका महासचिव सुमन महतो, कमलजीत कौर गिल, नीता सरकार, बाल्ही मार्डी, रजनी दास समेत कई महिला सदस्यों ने स्वागत किया. इधर, झामुमो महासचिव सुमन महतो ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, वे उसे पूरा करेंगी. पंचायत चुनाव में महिलाओं की उपस्थिति दामदार हो, इसका पूरा प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें