23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिष्टुपुर राम मंदिर में ब्रह्मोत्सव 29 मई से

9 जून तक चलेंगे अनुष्ठानतिरुपति से आ रहे हैं पुरोहितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में आगामी 29 मई से ब्रह्ममोत्सव -2015 का आयोजन किया जायेगा. बारह दिवसीय उक्त यज्ञानुष्ठान 9 जून को संपन्न होगा. मंदिर परिसर में आयोजित होने जा रहे भगवान बालाजी के इस 46वें ब्रह्मोत्सव में प्रतिदिन नित्यकट्ला पूजा के […]

9 जून तक चलेंगे अनुष्ठानतिरुपति से आ रहे हैं पुरोहितलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में आगामी 29 मई से ब्रह्ममोत्सव -2015 का आयोजन किया जायेगा. बारह दिवसीय उक्त यज्ञानुष्ठान 9 जून को संपन्न होगा. मंदिर परिसर में आयोजित होने जा रहे भगवान बालाजी के इस 46वें ब्रह्मोत्सव में प्रतिदिन नित्यकट्ला पूजा के अतिरिक्त अन्य अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे, जिन्हें संपन्न कराने के लिए तिरुपति देवस्थानम् से विद्वान पुरोहितों को बुलाया गया है. यज्ञ की शुरु आत 29 मई को प्रात: नित्यकट्ला पूजा के साथ होगी, जिसके बाद अभिषेक होगा. संध्या समय पुन: नित्यकट्ला पूजा के पश्चात आचार्य वर्णनम, विश्वकसेन पूजा, मृद्संग्रहणम्, अंकुरार्पण एवं ध्वजपद् प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होगा. इसके बाद 30 मई को प्रात: तिरु विधि उत्सवम् ध्वजारोहण एवं उत्सव का आयोजन होगा, जबकि अपराह्न 3:00 बजे से कलश स्थापना, चक्र ाब्जमंडल पूजा, भेरी ताटनम् एवं बलिदिग् बंधनम अनुष्ठान संपन्न होंगे. इसके पश्चात प्रति दिन नित्यकट्ला पूजा एवं अभिषेक होगा. शुक्र वार, 5 जून को रथोत्सव आयोजित होगा, जिसमें भगवान बालाजी को रथ पर नगर भ्रमण कराया जायेगा. रथ यात्रा मंडप से निकल कर बिष्टुपुर मेन रोड होते हुए मेन पोस्टऑफिस तक जायेगी एवं वहां से वापस पूजा मंडप (मंदिर परिसर) पहुंच कर संपन्न होगी. इसी तरह 7 जून को द्वादश आराधना, पुष्पयागम्, यागशाला पूजा एवं पूर्णाहुति उत्सवम्, ध्वज अवरोहणम् एवं महाकुंभ प्रेक्षणम् अनुष्ठान संपन्न किये जायेंगे. यज्ञानुष्ठान के अंतिम दिन (9 जून को) शत कलशाभिषेकम्, थोमाल सेवा एवं कल्याण महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. अंत में अक्षत आशीर्वादम् के साथ यज्ञ संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें