जमशेदपुर: प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने पास-पड़ोस के कम से कम दो निरक्षर लोगों को साक्षर बनाये. उसे पढ़ाये. देश का नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य बनता है. यह बात गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने कही.
वह विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. यह आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से किया गया था. डॉ तिवारी ने कहा कि शिक्षा से ही सही-गलत की पहचान होती है. इसी से समाज में सुख, समृद्धि और शांति आती है.
समाज सबल बनता है. उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों से लोगों को साक्षर बना कर निरक्षरता का ग्राफ कम करने का आह्वान किया. संगोष्ठी में कॉलेज के प्रो एके ओझा, प्रो पीके आचार्या, प्रो डीके पांडेय, प्रो जेपी शर्मा व प्रो टीएन उपाध्याय ने भी विचार रखे.