ये दोनों लखनऊ में अपनी सेवा देंगी. सभी को संबंधित पत्र भेज दिया गया है. गौरतलब है कि कॉन्वेंट स्कूल की वर्तमान प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला लखनऊ से शहर पहुंची हैं. लखनऊ में सीट खाली होने और शहर में कुछ सिस्टर का टर्म पूरा होने की वजह से तबादला किया गया है. सिस्टर टेरे सिटा मेरी ने कहा कि वे लंबे अरसे से जमशेदपुर में थीं.
यहां के लोग काफी कोऑपरेटिव हैं. अब दूसरे शहर में जाकर वहां अपनी सेवा देंगी.पटना में भी सबों को अच्छी शिक्षा मिले, इसे सुनिश्चित करेंगी.