आदित्यपुर/गम्हरिया. भूमि अधिग्रहण विधेयक का विरोध व स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न दलों द्वारा सोमवार को आहुत झारखंड बंद आदित्यपुर, गम्हरिया व कांड्रा में जहां पूरी तरह से फ्लॉप रहा. वहीं कोलाबिरा में सफल रहा. आदित्यपुर व गम्हरिया में चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद थी.
आदित्यपुर में करीब नौ बजे बिशु महतो के नेतृत्व में बंद कराने निकले 13 झाविमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. जिन्हें थाना से छोड़ दिया गया. वहीं दूसरी ओर गम्हरिया में लाल बिल्डिंग चौक व छोटा गम्हरिया सालडीह मोड़ के पास पुलिस बल मौजूद थी. यहां राजद के प्रदेश महासचिव अजरुन यादव अपने समर्थकों के साथ बंद कराने निकले, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिखा. साथ ही कांड्रा में बंद समर्थक कहीं नजर नहीं आये. इस तरह सभी जगहों पर दुकानें प्रतिदिन की तरह खुली रही.
बंद पूरी तरह से फ्लॉप : भाजपा जिला महामंत्री हरेकृष्णा प्रधान व जिला मंत्री सतीश शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि विपक्षियों द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में बुलायी गयी बंद पूरी तरह से फ्लॉप रहा. जनता ने बिल का समर्थन करते हुए बंद को पूरी तरह से नकार दिया.