गुमला में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबचन चौधरी की हत्या का विरोधसंवाददाता, जमशेदपुरगुमला में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर रामबचन चौधरी की हुई हत्या के विरोध में शहर केडॉक्टरों में रोष व्याप्त है. इसको लेकर सोमवार को सदर अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी ओपीडी बंद रहे. वहीं, इमरजेंसी व पोस्टमार्टम विभाग खुला हुआ था. इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ स्वर्ण सिंह ने बताया कि अन्य दिनों की तुलना में सोमवार को मरीज कम आये थे. सोमवार को लगभग 20 से 25 मरीज ही अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. जिनको इमरजेंसी विभाग में भेज दिया गया. वहीं मानगो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी मरीजों की संख्या काफी कम रही. झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ एसके झा ने कहा कि इस तरह डॉक्टरों की हत्या करना निंदनीय है. अगर इसी तरह डॉक्टरों के साथ होता रहा तो वे लोग मरीज देखना छोड़ देंगे. कहां क्या थी स्थितिसदर अस्पताल 20 से 25 मरीज आये अस्पताल में 200 से 250 मरीज आते थे प्रतिदिन मानगो पीएचसी18 मरीज आये 45 से 50 मरीज प्रतिदिन आते थेजुगसलाई पीएचसी15 मरीज आये150 आते थे प्रतिदिन जिला में डॉक्टरों की स्थिति 81 डॉक्टर हैं जिला में कुल 01 डॉक्टर है सदर अस्पताल सिर्फ 09 डॉक्टर हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 डॉक्टर हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में244 डॉक्टर हैं उप स्वास्थ्य केंद्र में
BREAKING NEWS
Advertisement
सदर में बंद रहा ओपीडी (फोटो हैरी 11 से 13)
गुमला में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ रामबचन चौधरी की हत्या का विरोधसंवाददाता, जमशेदपुरगुमला में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉक्टर रामबचन चौधरी की हुई हत्या के विरोध में शहर केडॉक्टरों में रोष व्याप्त है. इसको लेकर सोमवार को सदर अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी ओपीडी बंद रहे. वहीं, इमरजेंसी व पोस्टमार्टम विभाग खुला हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement