हेडिंग : ‘नारी अस्मिता और भारतीय हिंदी सिनेमा’ का लोकार्पण कल(फोटो हैरी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बहुभाषीय संस्था ‘सहयोग’ के सहयोग से डॉ जूही समर्पिता एवं डॉ मुदिता चंद्रा द्वारा संपादित पुस्तक ‘नारी अस्मिता एवं भारतीय हिंदी सिनेमा’ का बुधवार (6 मईर्) को लोकार्पण होगा. एसएनटीआइ के प्रेक्षागृह में संध्या 6:00 बजे से आयोजित समारोह में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा एवं झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माझी नारी विमर्श पर आधारित उक्त पुस्तक का विधिवत लोकार्पण करेंगी. सहयोग की पदाधिकारियों ने सोमवार संध्या आरएमसीइ में पत्रकारों को उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुस्तक में नारी जीवन के विविध आयामों तथा उसके उत्तरोत्तर विकास की कथा यात्रा को दर्शाया गया है, जहां नारी कमजोर नहीं, बल्कि अपने संघर्ष में जूझती नजर आती है. उन्होंने बताया कि डॉ मुदिता चंद्रा स्थानीय महिला महाविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष तथा वरिष्ठ साहित्यकार हैं, जिन्होंने झारखंड की मूल भाषाओं पर शोध पत्र भी प्रस्तुत किये हैं तथा हाल ही उनकी मुंडारी भाषा पर भी एक पुस्तक आयी है. वहीं डॉ जूही समर्पिता जमशेदपुर महिला महाविद्यालय के ही शिक्षा संकाय में व्याख्याता हैं एवं संस्था सहयोग की अध्यक्ष हैं. वे संस्कार भारती आदि साहित्यिक संस्थाओं से भी जुड़ी हैं तथा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं भी छपती रहती हैं. उनकी एक पुस्तक ‘कथा लेख’ भी हाल ही प्रकाशित हुई है. इस दौरान संवाददाता सम्मेलन में सहयोग की अध्यक्ष एवं पुस्तक की सह संपादिका डॉ जूही समर्पिता, सह संपादिका डॉ मुदिता चंद्रा, सहयोग की सचिव विद्या तिवारी, प्रेस प्रवक्ता पद्मा मिश्रा, जयश्री शिवकुमार, सुजय कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
फ्लैग : गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा व महिला आयोग अध्यक्ष महुआ माझी करेंगी शिकरत
हेडिंग : ‘नारी अस्मिता और भारतीय हिंदी सिनेमा’ का लोकार्पण कल(फोटो हैरी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बहुभाषीय संस्था ‘सहयोग’ के सहयोग से डॉ जूही समर्पिता एवं डॉ मुदिता चंद्रा द्वारा संपादित पुस्तक ‘नारी अस्मिता एवं भारतीय हिंदी सिनेमा’ का बुधवार (6 मईर्) को लोकार्पण होगा. एसएनटीआइ के प्रेक्षागृह में संध्या 6:00 बजे से आयोजित समारोह में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement