मृत महिला की पति की पहले ही हो चुकी है मौत बेटा भी जेल में बहु संग घर पर रहती थी अकेली बड़बिल थाना क्षेत्र के चटाई हाटिंग स्थित एक घर से 50 वर्षीय बुदनी गिदी का शव बरामद किया गया है. घर से आ रहे दुर्गंध के बाद रविवार शाम लोग भीतर घुसे. यहां महिला को शव मिला. महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और बेटा आपराधिक गतिविधियों में जेल में बंद है. महिला अपने बहू के साथ रहती थी. बहू ने बताया कि उसे भी रविवार शाम ही घटना की सूचना मिली. मृतक जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के पदन हातु की निवासी थी. पुलिस मौत के कारणों को सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. ——-डंपर और बाइक की टक्कर में तीन गंभीर,रेफर बड़बिल थाना क्षेत्र के किरीबुरू चौक स्थित सड़क को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बड़बिल अस्पताल में प्राथमिकी इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बाइक जेएच 05 सी 3487 पर सवार हो कर मेघाहातुबुरु निवासी शंकर पान, चम्पुआ सौरइ निवासी अजय करु वा तथा जोडा कुंदरूनाला निवासी किशोर करु वा बड़बिल स्टेशन की ओर जा रहे थे .तभी सामने से आ रहे डंपर ओआर 09इ 9493 ने बाइक को टक्कर मार दिया.
Advertisement
घर से मिला वृद्धा का शव
मृत महिला की पति की पहले ही हो चुकी है मौत बेटा भी जेल में बहु संग घर पर रहती थी अकेली बड़बिल थाना क्षेत्र के चटाई हाटिंग स्थित एक घर से 50 वर्षीय बुदनी गिदी का शव बरामद किया गया है. घर से आ रहे दुर्गंध के बाद रविवार शाम लोग भीतर घुसे. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement