अब तो बाजारों में मार्केटिंग करने जाने वाले भी आम बागान मैदान में ही वाहनों को पार्क करने लगे हैं. यह अलग बात है कि इससे बच्चों को खेलने में परेशानी हो रही है.
रात्रि में मैदान में असामाजिक तत्व का जमावड़ा : साकची आम बागान मैदान में रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. बसों की पार्किग होने और अंधेरा होने का फायदा शरारती तत्वों को मिलता है. बसों की आड़ में वे शराब पीते हैं. बोतल मैदान में ही फेंक देते है. पुलिस की नजर मैदान के अंदर नहीं जाती है. इसका फायदा शराबी उठाते हैं.