जमशेदपुर : परसुडीह के कीताडीह निवासी एक महिला से गुरुवार देर रात 12 बजे चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया गया और उसकी ईल फोटो खींची गयी. आरोपी ने ईल तसवीरें मोबाइल पर भी वायरल कर दीं. इस मामले में शुक्रवार को महिला द्वारा शिकायत किये जाने के बाद परसुडीह पुलिस ने कीताडीह निवासी आरोपी […]
जमशेदपुर : परसुडीह के कीताडीह निवासी एक महिला से गुरुवार देर रात 12 बजे चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया गया और उसकी ईल फोटो खींची गयी. आरोपी ने ईल तसवीरें मोबाइल पर भी वायरल कर दीं. इस मामले में शुक्रवार को महिला द्वारा शिकायत किये जाने के बाद परसुडीह पुलिस ने कीताडीह निवासी आरोपी तन्नु उर्फ तनवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं युवक की गिरफ्तारी पर उसके परिजनों ने कीताडीह में हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. शुक्रवार को दिनभर वहां का माहौल तनावपूर्ण बना रहा. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बीएन सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात तनवीर महिला के घर पहुंचा.
उस दौरान महिला का पति डय़ूटी पर गया था. जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, तनवीर चाकू दिखा कर उसके घर में घुस गया. उसने चाकू की नोक पर महिला के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही मोबाइल से ईल तसवीरें भी खींची. लोकलाज के भय से महिला ने इस घटना की जानकारी किसी को भी नहीं दी. शुक्रवार दोपहर एक बजे महिला की ईल तसवीरें मोबाइल फोन पर वायरल होने के साथ ही इसकी जानकारी महिला के पति को भी हुई. इसके बाद महिला ने परसुडीह थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी
आरोपी की गिरफ्तारी पर परिजनों ने देर तक कीताडीह में हंगामा किया. इसकी सूचना मिलने के बाद एसएसपी एवी होमकर के आदेश पर परसुडीह के पूर्व थाना प्रभारी दयानंद कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर बीएन सिंह, सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा, पटमदा डीएसपी अमित कुमार सहित कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. मोहल्ले में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए कीताडीह समेत आसपास के क्षेत्र में फोर्स की तैनाती की गयी. शुक्रवार देर रात तक मोहल्ले में पुलिस तैनात रही.
भाजपा नेताओं ने भी लिया जायजा
घटना के बाद कीताडीह में तनाव उत्पन्न होने की सूचना पर जिला पार्षद राजकुमार सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज सिन्हा, महामंत्री त्रिद्वीव चट्टोराज, बागबेड़ा के उपाध्यक्ष संदीप शर्मा उर्फ बॉबी, सुशील सिंह, बबलू श्रीवास्तव सहित कई भाजपा नेताओं ने वहां का जायजा लिया. साथ ही माहौल को शांत कराने का भी प्रयास किया.