फोटो2 केबीआर 1 – मजदूर दिवस में शामिल सदस्य.संवाददाता, किरीबुरूकोल्हान श्रमिक युवा संघ, सेंगेल अभियान एवं आदिवासी कल्याण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मेघाहातुबुरू स्थित आदिवासी कल्याण केंद्र कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष आशीष कुदादा ने कहा कि असंगठित मजदूर जिस दिन संगठित व जागरूक हो जायेंगे, उस दिन उनका शोषण बंद हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों को संगठित करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने सेल प्रबंधन पर संघ की 13 सूत्री मांगों पर अब तक कोई विचार नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो संघ किसी भी हद तक जा सकता है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव के उस बयान की निंदा की गयी जिसमें उन्होंने सारना-हिंदू धर्म को एक बताया था. तीन मई को बंद में जनता का सहयोग लेने, जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालने व चार मई की संध्या चार बजे मेघाहातुबुरू आदिवासी कल्याण केंद्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का पुतला दहन का निर्णय लिया गया. इस दौरान भगवान सिंह, बादल भूमिज, ढुलू हेस्सा, लक्ष्मी नारायण गागराई, कृष्णा सिंकु, मिरन हेस्सा, विजय सिंह सामड़, जशमेंद्र बानरा आदि दर्जनों उपस्थित थे.
Advertisement
असंगठित मजदूर संगठित हो जाये तो खत्म हो जायेगा शोषण : कुदादा
फोटो2 केबीआर 1 – मजदूर दिवस में शामिल सदस्य.संवाददाता, किरीबुरूकोल्हान श्रमिक युवा संघ, सेंगेल अभियान एवं आदिवासी कल्याण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मेघाहातुबुरू स्थित आदिवासी कल्याण केंद्र कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष आशीष कुदादा ने कहा कि असंगठित मजदूर जिस दिन संगठित व जागरूक हो जायेंगे, उस दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement